- कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा ने जताई आपत्ति
- प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म भरने से किया जा रहा वंचित
- सर्टिफिकेट अमान्य हो जाने से कई लोगों की जा सकती है नौकरी
- जेनेरिक विषय के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का मांग
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय की डिग्री को अमान्य किया जा रहा है. कुछ विशेष सत्र में जारी डिग्री से प्राप्त नौकरी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मुसीबत खड़ा होने की आशंका बन रही है. यह बात कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा का कहना है. इसको लेकर मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल विवि के प्रभारी कुलपति सह प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार से मिला और सारी बातों को तथ्यात्मक तरीके से सामने रखा. मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा की गलती का खामियाजा हजारों विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा विश्वविद्यालय की ओर से जारी उनकी डिग्री को अमान्य किया जा रहा है. इससे विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. विश्वविद्यालय की इस गलती के कारण कोई नौकरी पाने से वंचित रह सकता है तो किसी की नौकरी भी जा सकती है.
दो की जगह कराई गई एक विषय की पढ़ाई
चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम प्रणाली के तहत झारखंड बिहार राज्य में सर्वप्रथम अपनाने वाले विश्वविद्यालय में कोल्हन विश्वविद्यालय भी सम्मिलित था. लेकिन विश्वविद्यालय ने विषय चयन में गलती कर दी. इस वजह से विद्यार्थियों को जहां दो जेनेरिक पेपर (GE elective) की पढ़ाई करनी थी वहां सिर्फ एक ही विषय पढ़कर विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया.
ऐसे हुआ गलती का एहसास
सत्र 2017- 2020, 2018-2021 और 2019 -2022 से नई प्रणाली के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन लिया गया था. यूजीसी नियम के तहत इन तीन वर्षों में दो जेनेरिक पेपर पढ़ना अनिवार्य था. भूलवश एक ही जेनेरिक पेपर के विषयों को चारों सेमेस्टर में पढ़ाया गया. विश्वविद्यालय को इस मामले की जानकारी तब हुई जब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में फॉर्म भरने से रोका गया और दो जेनेरिक पेपर नहीं होने के कारण फॉर्म भरने की पात्रता से वंचित किया गया.
प्रतिनिधि मंडली में ये थे शामिल
उपरोक्त विषय की मांग को लेकर कोल्हान छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति मनोज कुमार के पास पहुंचे उन्होंने इस विषय पर जल्द समाधान निकालने की बात कही. मुख्य रूप से मौके पर मौजूद कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुद, उपसचिव बिरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, सूरज ओझा, अजय होनाहागा, अनंत कुमार, विकाश और अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.