- बागबेड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ विज्ञान, वैदिक गणित और संगणक तीन विषयों पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन
- कोल्हान के तीनों जिलों से प्रतिभागी हुए शामिल
- तीन वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए दिया गया पुरस्कार
- प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में होगी शामिल
जमशेदपुर.
विद्या विकास समिति झारखंड की ओर से रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में विभाग स्तरीय (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमि सिंहभूम और सरायकेला) विज्ञान, वैदिक गणित और संगणक तीन विषयों की प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कोल्हान के तीनों जिलों से 220 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. तीन वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार दिया गया. वहीं प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बिरसानगर प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम रही जबकि दूसरे स्थान पर चाईबासा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रहा वहीं तीसरे स्थान पर बागबेड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम रही.
पुरस्कृत किए गए प्रतिभागी, शामिल हुई जिला पार्षद
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर की पार्षद कवीता परमार, जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, संकुल संयोजक अरविंद सिंह और प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया. विभाग प्रमुख तुलसी ठाकुर ने प्रतियोगिता की प्रस्तावना और इसके महत्व के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा की इससे भैया बहनों में संगठित हो कर कार्य करने की क्षमता का विकाश होगा.
नीचे देखें विजेता बच्चों के नाम की लिस्ट
कविता परमार ने कहा की इससे भैया-बहनों में प्रतियोगिता की भावना आती है. आप अपने विषय में खूब मेहनत करते हैं जो आप सब के आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है. प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई. जिसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग शामिल था. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर भैया बहनों को सम्मानित किया गया. विभाग में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी प्रांत के प्रतियोगिता में बोकारो में भाग लेंगे. कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.