- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के विजयी प्रतिभागियों के सम्मान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जमशेदपुर.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के प्रांगण में विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित 35वें प्रांतीय खेल कूद (अंडर 17) प्रतियोगिता, जो की सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में आयोजित हुई थी में भाग लेने वाले तथा स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती, ॐ तथा भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय द्वारा किया गया.
प्रांत की इस प्रतियोगिता में कक्षा दशम की बहन श्रृष्टि कुमारी ने लंबी कूद में प्रथम स्थान , कक्षा आठ की बहन मनीषा कुमारी ने 3000 मीटर पैदल चाल में तृतीय स्थान तथा कक्षा नवम की बहन जानवी कुमारी ने ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
मुख्य अतिथि ने भैया बहनों को मेडल पहना कर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर के सम्मानित किए. प्रधानाचार्य ने इन सभी को विद्यालय का गौरव कह कर संबोधित किया विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव डॉ कविता परमार तथा कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता की ओर से इन सभी भैया बहनों को बधाई दी गई तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य जी दीदी जी तथा भईया बहन उपस्थित थे.