जमशेदपुर.
सीबीएसई 12वीं साइंस में जमशेदपुर के टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के निशित दास 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जहां अपने स्कूल में सेकेंड टॉपर बने हैं वहीं सिटी टॉप टेन में उन्होंने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. निशित 10वीं की पढ़ाई बिस्टूपुर लोयोला स्कूल से 2021 में 96 प्रतिशत अंक से पास किये थे. 12वीं के अंक से वे खुश है, लेकिन और बेहतर होने की उम्मीद उन्हें थी. निशित कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं. कैंपस बूम से बात करते हुए निशित ने बताया कि वे आईटी सेक्टर में काम करते हुए कुछ नया (इनोवेशन) करने की सोच रखते हैं जिससे आम लोगों को फायदा हो सके. निशित ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हिस्सा लिये हैं और कई में उन्हें सफलता मिल चुकी है अब वे बेस्ट कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी में है. बीआईटी चेन्नई में वे दाखिला लेने की बात उन्होंने कही है. निशित के पिता तापस दास कमिंस इंडिया में कार्यरत हैं और मां लाली दास नृत्य शिक्षिका हैं.
माता पिता बेटे की इस सफलता से काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि बेटा भविष्य में जिस भी सेक्टर में जायेगा सफलता उसे मिलेगी. वहीं निशित अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, शिक्षकों को देते है. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें टाइम मैनेजमेंट के साथ डाउट को समय रहते क्लीयर करने में ज्यादा फोकस किया.