जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी और एबीएम कॉलेज में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर.
पिछले दिनों राज्यपाल सचिवालय, झारखंड द्वारा विश्वविद्यालयों के पूर्व घोषित अवकाश, छुट्टी कटौती को शिक्षक संघ ने गलत और गैर कानूनी करार दिया है. इसको लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में आज विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलपति के नाम ज्ञापन साैंपा गया. कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने इस फैसला के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध किया है. इसको लेकर आज कोल्हान विवि के विभिन्न कॉलेज समेत जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में भी विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया.
कोल्हान विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र भारती और महासचिव इंदल पासवान ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि राज्यपाल सचिवालय, झारखण्ड रांची के द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर झारखंड राज्य अंतर्गत विश्वविद्यालयों के पूर्व घोषित अवकाश, छुट्टी में अन्यायपूर्ण व एकतरफा कटौती की है. यह उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश और स्थापित मानदंड के खिलाफ है. अवकाश में कटौती के संबंध में निर्णय लेने से पहले शिक्षकों का पक्ष जानना भी उचित नहीं समझा गया. यह देश में स्थापित प्रजातांत्रिक मूल्यों की अवहेलना भी है. जिल्हाेंन विश्वविद्यालय शिक्षक संघ परिवार राज्यपाल सचिवालय और विश्वविद्यालयों के इस निर्णय से मर्माहत व आक्रोशित है. कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ इस अन्यायपूर्ण, अप्रजातांत्रिक और एकतरफा फैसले की भत्सना करता है.
चरणबद्ध तरीके से होगा विरोध
- 24 मई से 28 मई तक – काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन
- 29 मई – मौन कार्य प्रतिरोध समस्त शिक्षक सामूहिक अवकाश में रहेंगे
- 30 मई – समस्त शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में भी विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के सदस्यों ने राजभवन सचिवालय द्वारा गर्मी की छुट्टियों में कटौती और छुट्टियों को एक जून से 20 जून 2023 तक होने के संबंध में विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के कुल सचिव को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपा. लौह नगरी जमशेदपुर में मई के महीने में गर्मी चरम पर होती है जबकि जून के दूसरे सप्ताह में मानसून का आगमन हो जाता है. मई में विश्वविद्यालय का खुला रहना विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए किसी भी तरह से हितकारी नहीं है. इन छुट्टियों के दौरान कई प्रकार के अकादमिक अनुसंधान के कार्य शिक्षकों द्वारा किए जाते हैं. झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के साथ एकजुटता दिखाते हुए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने दिनांक 25 मई 2023 से काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है.