जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय को नैक से बी ग्रेड मिलने पर झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ ने बधाई दी है. संघ के कोल्हान प्रेक्षत्र अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा है कि यह विवि के साथ उसके अधिन सभी महाविद्यालय के बड़ी उपलब्धि है. विवि की ग्रेडिंग अच्छी होने से न केवल विवि का विकास होगा बल्कि सभी महाविद्यालय पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. रामचंद्र ठाकुर ने इसके लिए कॉलेज के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों खास कर विवि के रजिस्टार डॉ जयंत शेखर का बड़ा योगदान बताया है. रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि रजिस्टार डॉ जयंत शेखर ने इसके लिए विशेष तौर पर काफी मेहनत की है. इसके लिए उन्हें विशेष बधाई और साधुवाद है.