चाईबासा.
भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को महिला कॉलेज, चाईबासा के प्रांगण में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कॉलेज की छात्राओं द्वारा मिट्टी और चावल को अमृत कलश में इकट्ठा किया गया साथ ही पांच प्रण लिए गए. पहला विकसित भारत का लक्ष्य दूसरा गुलामी के हर अंश से मुक्ति तीसरा अपनी विरासत पर गर्व करना चौथा एकता व एकजुटता और पाचवां नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना.
मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने छात्राओं से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. वहीं कॉलेज की एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि गाओ के सभी घरों से इकट्ठा की गई मिट्टी और चावल को एक बड़े कलश में एकत्रित किया जाएगा साथ ही सभी प्रखंडों के वीर बांकुरों का अभिनंदन भी किया जाएगा. मौके पर मोबारक करीम हासमी सितेंद्र रंजन सिंह समेत दर्ज़नों छात्राएं मौजूद थी.