जमशेदपुर.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की निधि कुमारी (पोस्ट ग्रेजुएट, सत्र 2021 – 2023) और भूगोल विभाग की पायल कुमारी (पोस्ट ग्रेजुएट की टॉपर, सत्र 2020 – 2022) ने NET की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विश्वविद्यालय को गौरव प्रदान किया है, जिसकी परीक्षा क्रमशः दोनों विषय की सहायक प्रोफ़ेसर द्वारा दिसंबर 2023 में ली गई थी.
NET की परीक्षा सहायक प्रोफ़ेसर के उम्मीदवारों के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. JRF – NFT की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को अपने अपने विषयों से संबंधित क्षेत्र में पीएचडी करने के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है.