- दोनों प्रोफेसर काशी हिंदु विश्वविद्यालय से किये हैं पढ़ाई
- 15 वर्षों से विवि में खाली थी सीट
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में आज दो अस्सिटेंट प्रोफेसर ने ज्वाइन किया. इसमें डॉ प्रीति शर्मा व डॉ अश्वनी कुमार शामिल है. इस मौके पर स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने दोनों शिक्षकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए विभाग के अन्य शिक्षकों से परिचय कराया. इस अवसर पर वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणि ने भी दोनों नयें शिक्षकों को आशीर्वाद दिया. दोनों शिक्षकों ने काशी हिंदु विश्वविद्यालय, वाराणसी से पीएचडी. डिग्री लिया है. दोनों शिक्षक दर्शनशास्त्र से नेट और जेआरएफ है. डॉ प्रीति शर्मा 2015 पीजी में गोल्ड मेडलिस्ट भी है. विभागाध्यक्ष डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों के आने से विद्यार्थियों को और भी ज्ञान प्राप्त होगा साथ ही विवि रिसर्च कार्यो में और बेहतर करेगा जिसका लाभ विद्यार्थियों को होगा. विद्यार्थी भी इन शिक्षकों के ज्ञान का लाभ उठाए और नेट जेआरएफ जैसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करें. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय में 15 वर्षों से यानी स्थापना काल से ही विभाग में शिक्षक का सेंशन पोस्ट खाली था.