कार्डियक अरेस्ट को पहचानने और सीपीआर देने की बतायी गयी तकनीक
जमशेदपुर.
बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है. अक्सर सड़क, कार्यालय, स्कूल में अचानक किसी के अचेत होकर गिरने जैसी और उसके सांस कम चलने की घटना देखने को मिलती है. वैसे वक्त में लोग घबरा जाते हैं और पीड़ित की कोई मदद नहीं कर पाते हैं और अधिकतर मामले में पीड़ित अस्पताल पहुंचने से पहले जान गंवा चुका होता है. लेकिन थोड़ी सी जानकारी और जागरूकता किसी ऐसे व्यक्ति की जान बचा सकती है. इसके लिए जरूरी है कि हम बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में जाने. बेसिक लाइफ सपोर्ट मेुं सीपीआर देने की जानकारी दी जाती है. सीपीआर देना काफी आसान है बस हल्की सी तकनीक को अपना कर हम किसी पीड़ित को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दे सकते हैं. ऐसी ही जानकारी के लिए आज जमशेदपुर के केरला पब्लिक स्कूल कदमा में सीएलएस प्रशिक्षण का आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन की एक्सपर्ट टीम के द्वारा किया गया.
केरला पब्लिक स्कूल कदमा में “छात्र सुरक्षा और कल्याण” सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पहल का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को जीवन रक्षक कौशल के साथ सशक्त बनाना और स्कूल और सामाजिक समुदाय के अंदर आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना है.
कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक महत्वपूर्ण आपातकालीन प्रक्रिया है जो कार्डियक अरेस्ट के दौरान पेशेवर चिकित्सा सहायता आने तक महत्वपूर्ण अंगों में रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए की जाती है.
केरला पब्लिक स्कूल कदमा में बीएलएस सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रबल घोष और डॉ. रूपम द्वारा किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 160 (प्लस 2) छात्रों, 50 शिक्षकों और 20 उप-कर्मचारियों ने भाग लिया.
शामिल किए गए आवश्यक विषय थे
- कार्डियक अरेस्ट को पहचानना
- उच्च गुणवत्ता वाली छाती को दबाना
- बचाव सांसें प्रदान करना
- स्वचालित बाह्य डिफिब्रिलेटर (एईडी) का उपयोग करना
केरला पब्लिक स्कूल”, कदमा छात्रों और कर्मचारियों के बीच देखभाल, जिम्मेदारी और सहानुभूति की संस्कृति को बढ़ावा देता है. प्रशिक्षण ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए सशक्त बनाया.
कैंपस को आप भी दे सकते हैं सूचना और खबर
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की गतिविधियों से संबंधित जानकारी अगर आप भी साझा करना चाहते है. या शिक्षा जगत से जुड़ी खबर, स्टोरी, लेख को लेकर आपके पास कोई सुझाव हो या आप कैंपस को शिक्षा के संबंध में किस तरह से देखना चाहते हैं, तो अपने बहुमूल्य सुझाव कैंपस के ईमेल आईडी [email protected] और वार्ट्सएप नंबर 8083757257/7004841538 पर भेज सकते है. आपके द्वारा दी गयी सूचना और सुझाव स्वीकार हैं.