- आदिवासी समुदाय के सभी उपसमुदाय जैसे:- संथाल, हो, मुंडा, भुमिज और भी अन्य उपसमुदायों के युवाओं को एक मंच पर लाना और कला संस्कृति को विश्वपटल पर प्रदर्शित करना है उद्देश्य
जमशेदपुर.
आदिवासी युवा संगठन के नेतृव में बिस्टुपुर के गोपाल (रिगल) मैदान में बाः, बाठा और सरहुल महापर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज सभागार में आदिवासी युवा संगठन केंद्रिय समिति द्वारा प्रेसवार्ता कर दी गई. प्रेसवार्ता में बताया गया कि आगामी 31 मार्च, दिन रविवार को संगठन के नेतृव में पूरे रीति-रीवाजों के साथ और बहुत ही धूम-धाम से दोपहर दो बजे से आयोजन प्रारम्भ किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समुदाय के सभी उपसमुदाय जैसे:- संधान, हो, मुंडा, भुमिल और भी अन्य उपसमुदायों के युवाओं को एक मंच पर लाना है. इसके साथ-साथ आदिवासी समुदाय के सभी उपसमुदायों के कला, संस्कृति को विश्वपटल पर प्रदर्शित करना मुख्य लक्ष्य है.
आदिवासी युवा संगठन के मुख्य संरक्षक बबलू सोरेन हैं. यह कार्यक्रम बबलु सोरेन के आदिवासी समुदाय के प्रति सकारात्मक सोच और पहल का नतीजा है. इस सेमलेद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होंगे. संगठन के केंद्रिय अध्यक्ष हरिराम टुडू ने कहा, बाः, बाहा और सरहुल सैमलेद के साथ-साथ आदिवासी सामाजिक उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा कार्यरत रहेगा. आदिवासी समुदाय के सभी उपसमुदाय के युवाओं को बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया.
केंद्रिय सचिव अरुण मुर्मू ने कहा कि, यह सेमलेद कार्यक्रम आदिवासी समुदाय के सभी उपसमुदायों के लोगों और खासकर युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए एक सकारात्मक प्रयास है. आगामी समय में यह मील का पत्थर साबित होगा. आदिवासी समुदाय के सभी उपसमुदायों के युवाओं को आदिवासी युवा संगठन से जुड़ कर लोगों को समाज के प्रति जागरूक करने और हमारे झारखंड की कला संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए विश्वपटल तक पहुंचाने का आग्राह किया.
इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से हरिराम टुडू, अरूण मुर्मू, बुधराम बेसरा, भीमसेन मुर्मू, कान्तो मुर्मू, सचिन स्टामड़, निर्मल किस्कू, सुमित किस्कू, सागेन बेसरा, गोविन्द सोरेन, अजय टुडू, उदेश सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप मुर्मू, करन दुडू, दखिन सोरेन और काफी संख्या में आदिवासी युवा संगठन के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.