यूथ पार्लियामेंट डिबेट के लिए पूरे झारखंड की दस छात्राओं का हुआ है चयन जिसमें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की तीन छात्राएं भी
जमशेदपुर.
आइएसएम धनबाद द्वारा ‘यूथ पार्लियामेंट डिबेट’ के लिए आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं का चयन किया गया है. कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है साथ ही, इनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रथम चरण की इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर तीस छात्राओं ने भाग लिया था. विश्वविद्यालय स्तर पर पांच छात्राओं का चयन किया गया. निर्णायक मंडल में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ किश्वर आरा, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ सनातन दीप, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा टाइटस, जैवप्रौद्योगिकी से डॉ विश्वराज लाल उपस्थित थे. 15 मई को आइएसएम धनबाद द्वारा प्रथम चरण में पांच छात्राएं ऑनलाईन शामिल हुई थी. इस प्रतियोगिता में पूरे झारखण्ड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों मे से कुल दस विद्यार्थियों का चयन हुआ. विश्वविद्यालय की जिन तीन छात्राओं का चयन किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं – मरीषा पांडे बीएससी बायोटेक, अंशिका मंडल बीएससी केमेस्ट्री, वासुधरा मंडल बीएससी केमेस्ट्री, द्वितीय स्तर की प्रतियोगिता लिए विश्वविद्यालय की छात्राएं नई दिल्ली रवाना होंगी. द्वितीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी सम्मिलित होंगे. इस प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को पांच जून 2023 को यूथ आइकॉन अवार्ड दिया जाएगा.