- दूसरे दिन के विजयी प्रतिभागियों की जारी हुई सूची
- बाहर से आए खिलाड़ियों ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस का किया भ्रमण
जमशेदपुर.
छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुछ दिलचस्प मुकाबले हुए, जहां कुल लगभग 300 नॉक आउट मैच खेले गए. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा और तमिलनाडु जैसे राज्यों के प्रतिभागियों ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया. देशभर से आए प्रतिभागियों ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) का दौरा किया.
22 को चैंपियनशिप में लगभग 100 नॉक आउट मैच खेले जाएंगे
चैंपियनशिप 19 मार्च को शुरू हुई, जबकि मैच 20 मार्च से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मोहन आहूजा स्टेडियम और टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में खेले जा रहें हैं. यह आयोजन देश भर के पैरा बैडमिंटन एथलीटों की अविश्वसनीय प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है.
भारतीय बैडमिंटन संघ, पैरा ओलंपिक और झारखंड बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप देश भर के सभी कौशल स्तरों के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समावेशिता को बढ़ावा देना, विविधता का जश्न मनाना और भारत में पैरा स्पोर्ट्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
दूसरे दिन के प्रमुख परिणाम:
WS SU -5
सरुमथी (तमिलनाडु) बनाम कोषिका देवंदा (आंध्र प्रदेश) 21-19, 21-18
WH 2
अबू हुबैदा (यू.पी.) बनाम मोहम्मद सहजहान बुलबू (पश्चिम बंगाल) 21-5, 21-4
MS SH 6
शिवराजन (तमिलनाडु) बनाम पोटनुरु प्रेमचंद (आंद्र प्रदेश) 21-8, 21-10
WS SH 6
लता ताई (महाराष्ट्र) बनाम रूही (महाराष्ट्र) 21-10, 21-13
SL 4
पलक कोहली (पंजाब) बनाम समायरा कांवट (दिल्ली) 21-3, 21-3
WH 1
प्रेम अली (महाराष्ट्र) बनाम अनिल कुमार (महाराष्ट्र) 21-4, 21-7
WS SU -5
थुलासिमथी मुरुगेसन (तमिलनाडु) बनाम आरती जानोबा पाटिल (महाराष्ट्र) 21-5, 21-8
WH 2
गिरीश शर्मा (राजस्थान) बनाम संतोष (तमिलनाडु) 21-13, 21-9