जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के विवेकानंद सभागार में विश्व काॅर्मस डे के अवसर पर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डॉ अमर सिंह के द्वारा द्धीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्धघाटन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकलप नहीं है. कल भी उतना ही सत्य था जितना आज सत्य है. वर्तमान समय में छात्रों को आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए।.इसको लेकर सभी छात्र छात्राओं को ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने की आवश्यक्ता है. पुरा विश्व अर्थ की तरफ घूमता है. इसलिए वाणिज्य का पूरे विश्व में बड़ा महत्व है. जो देश वाणिज्य के क्षेत्र में विकास किया है वह पूरे विश्व में आगे है. इस क्षेत्र में भारत भी अब काफी विकास कर रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ भूषण कुमार सिंह ने किया जबकि मंच संचालन डॉ अरूणा वर्मा ने किया. इस अवसर पर मंच पर सीनेट सदस्य प्रोफेसर ब्रजेश कुमार, डॉ मंगला श्रीवास्तव उपस्थित थी. वही कार्यक्रम के दौरान अर्थपाल अशोक कुमार रवानी, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ प्याली विश्वास, डॉ विक्रमा आदित्य सिन्हा अन्य उपस्थित थे.