- हेमकुंड पब्लिक स्कूल मे चंद्रयान के सफलता का मनाया जश्न
जमशेदपुर.
जमशेदपुर गोलमुरी स्थित हेमकुंड पब्लिक स्कूल मे चंद्रयान 3 के सफलता विद्यार्थिओं ने केक काट कर जश्न मनाया. हेमकुंड पब्लिक स्कूल के निदेशक और राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्रा ने हर कक्षा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ मिल कर केक काटा और अपने हाथों बच्चों का मुह मिठा किया. पारस नाथ मिश्रा ने कहा की इसरो के विज्ञानिको ने अपने मेहनत से हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा कर दिया. चंद्रयान 3 की सफलता ने एक इतिहास रच दिया है और चांद पर तिरंगा लहराना हम हिन्दुस्तानी के लिए अद्भुत और अद्वित्य पल है. पारस नाथ मिश्रा ने विद्यार्थिओं से मन लगा कर पढ़ने और देश का नाम रोशन करने का सलाह दिया. देश प्रेम से ओत प्रोत विद्यार्थियों ने हेमकुंड पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम की समाप्ति की.