जमशेदपुर.
एबीएम महाविद्यालय के इंटरमीडिएट सेक्शन द्वारा कला संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का परिचय सत्र आयोजित किया गया. इस अवसर पर इंटरमीडिएट बारहवीं के छात्राओं द्वारा नव नामांकित छात्रों का महाविद्यालय में तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ‘पीयूष’ एवं इंटरमीडिएट के इंचार्ज वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ बीएन ओझा, प्रो डी द्विवेदी एवं प्रो जेपी नारायण द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती और दिवंगत प्रो अब्दुल बारी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक नीलम कुमारी द्वारा सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया. महाविद्यालय के नियम-कानून, दिशा-निर्देश एवं अनुशासन के विषय में भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रो भवेश कुमार ने छात्र छात्राओं को जानकारी दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि किसी भी विद्यार्थियों के लिए इंटरमीडिएट की पढ़ाई उनके भविष्य को निर्धारित करती है कि उनको समाज के किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है. यहीं से छात्र आर्टस, साइंस और कॉमर्स विषय को चुनते हैं और आगे की पढ़ाई को विधिवत रूप देते हैं.
कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष सह इंटरमीडिएट के इंचार्ज डॉ बीएन ओझा ने भी छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में काफी अवसर उपलब्ध है. चाहे प्रतियोगिताओं का क्षेत्र हो, चाहे रेलवे का क्षेत्र हो, शिक्षक के रूप में या चाहे प्रोफेसर के रूप में छात्र अपने करियर को बना सकते हैं. निर्भर यह करता है कि छात्र अपनी पढ़ाई को कितनी लगन और मेहनत के साथ करते हैं.
इस अवसर पर इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो डी द्विवेदी, प्रो जेपी नारायण, प्रो उत्पल कुमार चक्रवर्ती, प्रो उपेंद्र कुमार राणा, प्रो प्रकाश कौर, प्रो सुमेधा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो नवनीत कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो प्रिया कुमारी ने किया.