जमशेदपुर.
जमशेदपुर के मनीफिट स्थित सामुदायिक भवन परिसर में छात्र आजसू का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव चंद्रगुप्त सिंह, केंद्रीय सचिव आदित्य महतो, छात्र संघ कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, जिला वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष आकाश सिन्हा उपस्थित हुए.
मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा कि छात्र और युवा इस राज्य के ही नहीं पूरे देश के कर्णधार है लेकिन इस राज्य में सबसे ज्यादा शोषित और ठगा हुआ वर्ग छात्र और युवा ही है जबकि झारखंड राज्य के आंदोलन में छात्र और युवाओं की भूमिका का वर्णन शब्दो में नहीं किया जा सकता है. युवा वर्ग का लगातार आजसू में शामिल होना यह दर्शाता है कि युवा खुद भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और निश्चित ही 2024 में यह युवाओं की फौज वर्तमान युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है. उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति करने के लिए आजसू से अच्छा मंच नहीं मिल सकता है. यह एक विद्यालय है जहां युवा राजनीति की बारीकियों को सीख कर राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
इस कार्यक्रम का संचालन प्रवीण प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद चौबे ने किया.
आजसू छात्र संघ के नीति और सिद्धांत और कार्य को देखते हुए आकाश सिन्हा की अगुआई में एनएसयूआई के जिला सचिव विकाश पांडे ने अपने छात्र नेताओं के साथ आजसू छात्र संघ का दामन थामा.
कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि वर्तमान सरकार का रवैया उच्च शिक्षा के प्रति उदासीन है. इस कारण राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गया है निरंतर शासन प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा में असफल रहा है. यह सरकार झारखंड में सबसे ज्यादा राज करने वाली पार्टी है. सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री इन्ही के दल से हुए है फिर प्रतियोगी परीक्षा, नागरिक सुरक्षा, रोजगार के क्षेत्र में सरकार असफल रही है. इसलिए युवाओं का रुझान आजसू के तरफ है.
इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के जिला सचिव विकाश पांडे, अजीत कुमार, संजीव कुमार, मोनू कुमार, अविनाश कुमार, अमन कुमार, रोशन कुमार, त्रिलोचन कुमार, अजय कुमार, धनंजय दुबे, अविनाश कुमार पांडे, रमन कुमार, रौनक कुमार, साई कुमार, प्रिंस कुमार, राजकुमार, सत्यम कुमार किशन कुमार राज पांडे देव पांडे विकास कुमार प्रियेश कुमार अंशु कुमार, हिमांशु आर्यन, रंजन राज, प्रवीण, सुदीप सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार, तेजस कुमार, आर्यन यादव, आदित्य कुमार, देव गोरी, उज्जवल कुमार ने आजसू छात्र संघ का दामन थामा सभी को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने माला पहना कर सभी को छात्र आजसू की सदस्यता दिलवाई.