Campus Boom.
साहित्य की खुशबू फैलाने वाली शहर की चिरपरिचित साहित्यिक संस्था *हुलास और परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी – मैथिली कवि सम्मेलन रविवार की शाम परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर, खरकाई लिंक रोड, बिस्टुपुर, जमशेदपुर के सभागार मे आयोजन को किया गया। जिसमें मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के अध्यक्ष व महा सचिव आदरणीय मानस मिश्रा व चंद्र शेखर झा रहे। मंच पर शेषनाथ शरद, अशोक शुभदर्शी, हुलास के संस्थापक अध्यक्ष हरिकिशन चावला और वर्तमान अध्यक्ष श्यामल सुमन मंच पर उपस्थित थे।
यूं तो यह कार्यक्रम “हिंदी – मैथिली साहित्य” को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए आयोजित किया गया था, पर इस कार्यक्रम में जमशेदपुर साहित्य जगत के सभी कलमकार व शुभ चिंतक इसके साक्षी रहे। अतिथियों द्वारा माँ शारदे और बाबा लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्पर्पण व वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभ आरम्भ हुआ। सबों ने हिंदी साहित्य व मैथिली साहित्य पर अपने अपने विचार रखे।
कवि सम्मेलन का शुभारम्भ गुरु वंदना से हुई जो निलंबर चौधरी ने किया। इस कवि सम्मेलन में श्यामल सुमन, सरोज कुमार झा, अजय मुस्कान ने मैथिली कविता प्रस्तुत की। अन्य सभी उपस्थित कवि/कवित्रीयों ने अपनी अपनी प्रस्तुति हिंदी मे दी। वहीं अन्य कवियों ने सावन के गीतों से झुमाया, हास्य व्यंग से गुदगुदाया, तो नदी की व्यथा ने सभी को चिंतित किया। जिसमें विकास कुमार श्रीवास्तव, बिनोद बेगाना, अशोक शुभदर्शी , निलंबर चौधरी, शेषनाथ सरद, सुमन झा, जय प्रकाश पांडे, सरोज कुमार झा, संध्या सिन्हा’ सूफ़ी ‘, श्यालम सुमन, हरकिशन चावला ‘धनपत’, अजय मुस्कान, नविन अग्रवाल व दीपक वर्मा ‘दीप’ आदि शहर के जाने माने कवि / कवित्रीयों ने कविता पाठ की और सुधीजन श्रोताओं की गरिमामय उपस्थिति भव्यता प्रदान की।
इस अवसर पर हुलास परिवार व लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। संचालन दीपक वर्मा, सरोज कुमार झा , नवीन अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन अजय मुस्कान ने दी।