जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में एनएसएस इकाई व राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कौमी एकता सप्ताह के छठवें दिन संगीत प्रतियोगिता के समापन (फाइनल) का आयोजन आज किया गया. इस वर्ष संगीत का विषय बॉलीवुड रेट्रो रखा गया था जिसमें सभी गायकों ने एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी.
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर संगीतकार सैयद नदीम , रविंदर सिंह, अफरोज आलम उपस्थित रहे. एकल गायन में प्रथम पुरस्कार स्वर्णेंदु महापात्र, द्वितीय पुरस्कार शिप्रा महंती और तृतीय पुरस्कार आयुष मित्रा को मिला. युगल गायन में प्रथम पुरस्कार स्वर्णेंदु महापात्र व प्रेरणा पांडे, द्वितीय पुरस्कार मितुल सरकार व हरप्रीत कौर और तृतीय पुरस्कार हर्ष झा और मुस्कान कुमारी को मिला. सभी निर्णायकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कल होगा कार्यक्रम का समापन, शामिल होंगे डॉ जयंत शेखर
कौमी एकता सप्ताह का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह 23 मई मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में दिया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर जयंत शेखर उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज एवं एनएसएस स्वयंसेवकों का योगदान रहा.