जमशेदपुर
श्रीनाथ पब्लिक स्कूल आदित्यपुर में आज अग्निशामक का प्रदर्शन (मॉक ड्रिल) अग्निशामक दल द्वारा किया गया. विद्यालय में लगे यंत्रों को कार्यान्वित करने की विधि को प्रदर्शित दिखाया गया. जमशेदपुर से आए अग्निशामक प्रशिक्षक संतोष शुक्ला ने छात्र छात्राओं को आग लगने के कारणों की जानकारी दी. विभिन्न वस्तुओं में लगने वाली आग को बुझाने के तरीकों को पहले दिखाया और बाद में छात्र छात्राओं से आग को बुझाने के यंत्रों का प्रयोग करवाए. यह प्रदर्शन विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें कक्षा आठवीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. यह कार्यक्रम विद्यालय के सुरक्षा क्लब की अध्यक्षा प्रवीण अरोड़ा द्वारा संचालित किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर दिलीप कुमार महतो, प्राचार्य संजय कुमार सिंह एवं शिक्षक दिलीप कुमार, बसंत कुमार, अभिजीत ,अंजन मिश्रा , सुबोध चंद्र महतो, कुणाल कुमार, भवतोष गोराई एवं शिक्षिका रश्मि, वसुधा सिंह, मोनिका सिंह विजेता सिन्हा उपस्थित रहे.