- आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्र आने को लेकर परीक्षार्थियों की आपत्ति के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय ने रद्द की थी परीक्षा
चाईबासा /जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित विभिन्न महाविद्यालय में 18 मई को स्नातक पांचवें सेमेस्टर के इतिहास और मनोविज्ञान की रद्द हुई परीक्षा अब 31 मई 2024 को ली जाएगी. इसको लेकर कोल्हन विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
मालूम हो कि 18 मई को विभिन्न कॉलेजों में स्नातक पांचवें सेमेस्टर के इतिहास और मनोविज्ञान की परीक्षा चल रही थी. परीक्षार्थियों के हाथ में जैसे ही प्रश्न पत्र आया, उनके होश उड़ गए. क्योंकि प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस था. प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज की थी.
विद्यार्थियों की मांग पर रद्द की गई परीक्षा
परीक्षार्थियों की आपत्ति के बाद और हो हंगामा की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शिकायत को सही पाते हुए परीक्षा को तत्काल रद्द करने का फैसला लिया.