जमशेदपुर.
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जन्म दाता महात्मा काउंट सीजर मैटी की 215वीं जयंती समारोह का आयोजन गोलमुरी के एक होटल् में मनाया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि और जमशेदपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ वीके मिश्रा ने किया. इस अवसर पर CMEH एकेडमी के सचिव डॉ आरके मिश्रा ने वर्तमान में एकेडमी और कालेज के सफल संचालन का डाटा पेश किए.
झारखंड स्टेट इलेक्ट्रो होमियोपैथिक प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ राजकुमार प्रसाद देश में इस चिकित्सा पद्धति की लीगल एवं साइंटिफिक पहलू की जानकारी दिए. सभा को डॉ अनूप श्रीवास्तव, डॉ संदीप मिश्रा, डॉ मनीष कुमार मिश्रा, डॉ देवांगन जैसे चिकित्सकों ने संबोधित किया.
मंच का संचालन डॉ कपिल देव ठाकुर ने किया. इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा केन्द्र के सफल संचालन के लिए डॉ रवि कुमार सिंह, डॉ चंदा कुमारी, डॉ अमृता कुमारी, डॉ अभिमन्यु झा, डॉ आलोक श्रीवास्तव और बेस्ट सपोर्टिंग अवार्ड में विजय कुमार अन्य को सम्मानित किया गया.
मौके पर डॉ बीएस प्रसाद, डॉ राधेश्याम महतो, डॉ एलके महतो, डॉ लिपिका, डॉ कमलेश मिश्रा, डॉ अनिता साहू, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ इंदल सिंह, डॉ मंडल, डॉ संगीता सहित साठ से अधिक चिकित्सक उपस्थित थे.