- कैंपस सेलेक्शन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी अपने दृष्टिकोण और मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है कि छात्राओं को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए. आज के वर्तमान समय में अन्तिम सत्र की छात्राओं के साथ सामंजस्य तय करते हुए टेक महिन्द्रा द्वारा भुवनेश्वर और अहमदाबाद क्षेत्र में यूजी और पीजी की छात्राओं को रोजगार का अवसर दिया गया.
टेक महिंद्रा द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव ने जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की 109 छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए. टेक महिंद्रा का प्लेसमेंट ड्राइव विश्वविद्यालय के बिस्टुपुर परिसर में हुआ.
11 जनवरी को करीब 260 छात्र आवेदन भरा था. उनका मूल्यांकन अंग्रेजी संचार, तकनीकी ज्ञान और जीडी राउन्ड पर किया गया. उनके बाद 109 छात्राओं अन्तिम रूप से चयन किया गया.
यह रिक्तियां भुवनेश्वर और अहमदाबाद के लिए है प्रारंभिक छह महीनों के लिए घर बैठे ही 15 ,000 की राशि दी जाएगी.