जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर सरायकेला खरसावां जिले के एसडीओ राम कृष्ण कुमार और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट डॉ सुधा वर्मा उपस्थित शामिल हुए. कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के सभागार में ड्रग्स से मुक्ति के लिए उत्प्रेरक और प्रेरणादायक बातें बताई गयी. मौके पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ ली.
एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कहा कि आज दिन प्रतिदिन हमारे युवा नशा के गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. नशा मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक शक्ति को कमजोर बना देती है जिसे नशे की लत लग जाती है उसे न्याय- अन्याय ,धर्म-अधर्म, उचित-अनुचित का ध्यान नहीं रहता. उसकी बौद्धिक क्षमता नष्ट हो जाती है इसलिए हमें नशे से दूर रहना है. ड्रग्स दिनों दिन समाज में बहुत तीव्र गति से अपना पांव पसार रहा है इसके रोकथाम के लिए जागरूक रहने की बात उन्होंने विद्यार्थियों से कही.
उन्होंने बताया कि ड्रग्स को लेकर सरकार सचेत है. प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक इसके रोकथाम के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस मूहिम में क्ई स्वयंसेवक संस्थाएं भी कार्य कर रही हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप यदि इस नशे का सेवन करते किसी को देखते हैं तो अपने अभिभावक को बताएं, शिक्षक को बताएं या संबंधित सरकारी पदाधिकारी को सूचित कर सकते हैं. आपके द्वारा उठाया गया कदम समाज में इस नशे को फैलने से रोक सकता है.
विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाते हैं और इस मूहिम में अहम भूमिका निभाएंगे. कार्यपालक दंडाधिकारी सुधा वर्मा ने ड्रग्स उन्मूलन के लिए संवैधानिक नीति नियमों को विस्तार से छात्रों को सरल भाषा में समझाया. साथ ही सभी छात्रों और शिक्षक शिक्षिकाओं को इस मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लेकर देश को ड्रग्स मुक्त बनाने पर जोर दिया.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.