जमशेदपुर.
डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने के आदेश को लेकर इंटर के शिक्षक और कर्मचारियों ने सरकार, शिक्षा विभाग और विवि के प्रति आभार जताया है. झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल महिला विवि की कुलपति से मिल कर सरकार व विभाग के आदेश का जिक्र करते हुए इंटरमीडिएट में दाखिला लेने की अपील किया है और एक ज्ञापन सौपा. लिखा गया है कि मानव संसाधन विकास विभाग उच्च शिक्षा की ओर से अंगीभूत और संबंध डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट कक्षा की पढ़ाई जारी रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए सभी राजकीय विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य को कार्य-आदेश जारी कर छात्र नामांकन का मार्ग प्रशस्त और स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी आदेश से छात्र नामांकन संबंधी अनिश्चितता और भ्रम की पूरी तरह निराकरण हो गया है. इस निर्णय से छात्र-छात्राओं अभिभावकों और शिक्षक कर्मचारियों में खुशी की लहर है. सभी कॉलेजों के शिक्षक कर्मचारियों ने इस निर्णय का जोरदार स्वागत करते हुए झारखंड सरकार और उच्च शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है.
जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में भी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की बात
झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के शिक्षा प्रतिनिधि अर्जुन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता से मिला और सरकार और एचआरडी के पत्र के माध्यम से उनको अवगत कराते हुए इस वर्ष नामांकन लेने की अपील करते हुए छात्र हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया है और महिला विश्वविद्यालय की वीसी ने भी कहां है कि वह इस और ध्यान देंगी और जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य करने की प्रयास करेंगी.
यह सूचना झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा की ओर से अध्यक्ष शालिनी नाग महामंत्री रामानुज रामानुज पांडे और कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार झा के द्वारा दिया गया. इस कार्य में जमशेदपुर से नवनीत सिंह अनिमेष कुमार बक्शी, राजीव दुबे, नीतीश कुमार ,नीरज कुमार और के द्वारा सहयोग दिया गया और सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया.