बहरगोड़ा/जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड के हाई स्कूल शिक्षकों ने स्वर्णरेखा नदी किनारे मेरु घाटी में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रखंड के उच्च विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे. शिक्षकों ने नए साल का स्वागत करते हुए बधाई डी. साथ ही नए शैक्षणिक सत्र की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया. आने वाले मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तर पर बच्चों का अच्छा रिजल्ट व विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शैक्षणिक गतिविधि, सिलेबस, शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से रूपक कुमार दे, विश्वनाथ पाल, आदित्य करण, सोमनाथ बोस, मनजीत धावड़िया, भूपेन चंद्र पात्र, तापस रंजन महापात्र, शशि शेखर बेरा, पीयूष कांति पाल, विकास चंद्र भूनियाँ, उत्पल दास, सत्त सारथी माहिती, समीर साहू, देवगोपाल साहू, सुब्रत प्रधान, गोपाल चंद्र घोष, सांको मुर्मू, गिरधारी कुंडू, सुभाष चंद्र दंडपाठ, वरुण कुमार साहू, पूजश्री बेरा, तरुण कुमार साहू, वर्षा घोष, लखिन्दर बेसरा, आशित मुर्मू, पिंकी मैति, महुआ कर, सोम दे आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.