- डॉ राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अपना योगदान दिया है उसे भूला नहीं जा सकता है: कुलपति
जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के मानविकी, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान संकाय एवं सभी वोकेशनल कोर्स में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक और विद्यार्थो विश्वविद्यालय की नींव हैं.
डॉ राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अपना योगदान दिया है उसे भूला नहीं जा सकता है. उनका कथन है कि शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक होना चाहिए , जो कठिन परिस्थितियों के विरुद्ध लड़ सके. ये प्रेरणादायक कथन वर्तमान समय में भी प्रसांगिक है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा शिक्षा के द्वारा ही समाज को नई दिशा मिल सकती है. जनजातीय बहुल सिंहभूम क्षेत्र में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में आज कई तरह के कोर्स के प्रावधान है ताकि यहां की छात्राएं रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर स्वावलम्बी बन सके.
डॉ प्रो अंजिला गुप्ता, कुलपति
इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थे.