जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के हाता स्थित तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल और प्राचार्य कमलेश मिश्र, शिक्षक शिक्षिकाएं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद केक काटा गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि एक शिक्षक की भूमिका कक्षा की चहारदीवारी से परे होती है. वे न केवल हमारे शैक्षणिक विकास के लिए जिम्मेदार हैं, बल्कि हमारे चरित्र, हमारे विवेक और जीवन के प्रति हमारे दृष्टिकोण को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षक दिवस के महत्ता पर प्रकाश डालें. इस मौके पर स्कूल के छात्रा लवली पात्र ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया और पूनम मंडल ने गीत प्रस्तुत की. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षक को उपहार स्वरूप कलम भेंट की. इस अवसर पर शिक्षक हेमचंद्र पात्र, मिहिर गोप, सपन पात्र , अंबुज प्रमाणिक, अर्जुन झा, मंटु पुरान शुक्रा सिंह सरदार,शिक्षिका बबिता टुडू, संगीता सरदार, निकिता गोप, संगीता पाल, रिया यादव, पानमुनी भुमिज, जसमीन मुर्मू, और सुमित्रा बेहरा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जगरनाथ गोप और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अंबुज प्रमाणिक ने किया.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.