- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आज जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को NCC के कारपोरल तरूण कुमार बेहेरा ने सभी को शपथ दिलाई.
शपथ दिलाते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इस अवसर पर महाविद्वयालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि मतदाता ही देश के भविष्य है. उनके कंधो पर ही देश का विकास टिका हुआ है. मतदाता जिसतरह से सरकार को चुनेगी देश के विकास पर वैसा ही असर पड़ेगा.
महाविद्यालय के छात्र जगजीत सिंह ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपना विचार रखा. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार रवानी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन निर्वाचन साक्षरता क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन नें किया.
कार्यक्रम में आइक्यूएससी के कोर्डिनेटर डॉ नीता सिन्हा, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ मंगला श्रीवास्तव, सीनेटर प्रो ब्रजेश कुमार, डा अंतरा कुमारी, डॉ अमर कुमार, डॉ आर के कर्ण, डॉ जी के सिंह, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ संगीता कुमारी, डॉ सरस्वती सरकार, प्रो स्वरूप कुमार मिश्रा, डॉ मधुसुदन महतो, डॉ अनुपम, डॉ अनिता कुमारी, डॉ रूचिका तिवारी, डॉ पुष्पा तिवारी अन्य के अलावा सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे.