- सतत विकास के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा किया गया पुरस्कृत
जमशेदपुर.
टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन और जोड़ा ईस्ट आयरन माइन, जो कि ओर, माइंस और क्वैरीज़ (OMQ) डिवीजन का हिस्सा हैं, को भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा सतत विकास के लिए प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान समारोह बुधवार को डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुआ.
राजेश कुमार, चीफ, जोड़ा, टाटा स्टील, डी विजयेंद्र, चीफ, नोआमुंडी आयरन माइन, टाटा स्टील, पिंकू कुमार, हेड, प्लानिंग, माइन प्लानिंग (OMQ), टाटा स्टील और गौरव मुखर्जी, एरिया मैनेजर, माइन प्लानिंग (OMQ) ने कंपनी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
5-स्टार रेटिंग सिस्टम, जो कि खान मंत्रालय द्वारा दिया जाता है, माइनिंग ऑपरेशंस का आकलन कई कारकों के आधार पर करता है, जिसमें परिचालन कुशलता, पर्यावरण प्रबंधन, सुरक्षा मानक, सामुदायिक सहभागिता और सस्टेनेबल खनन अभ्यास शामिल है.
टाटा स्टील की नोआमुंडी और जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस उन्नत तकनीकों और सर्वोत्तम खनन विधियों को लागू करने में उद्योग की अग्रणी रही हैं. इन खानों ने उन्नत खनन सॉफ़्टवेयर, ड्रोन तकनीक, फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम, रिमोट कंट्रोल ड्रिल और वास्तविक समय में गुणवत्ता निगरानी प्रणाली जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
इसके अलावा, आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों की शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता, आजीविका और समग्र कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कई सामुदायिक पहल भी की गई हैं.
टाटा स्टील खनन क्षेत्र में नेतृत्व करते हुए अन्य कंपनियों के लिए मानक स्थापित करती रही है. कंपनी अपने सभी खनन संचालन में सुरक्षा, सस्टेनेबिलिटी और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.