- 105 महिला कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर.
टाटा स्टील यूआईएसएल ने बेल्डीह क्लब मेन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान 105 महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर निवेदिता सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितु राज सिन्हा उपस्थित थे. विशेष आमंत्रितों में छह बार की स्टेट चैंपियन, निपुण सुश्री नेहा तंतुबाई और बॉक्सिंग में तीन बार की स्टेट चैंपियन स्निग्धा श्री उपस्थित थी.
टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा ने कार्यस्थल में महिलाओं के महत्व पर जोर दिया और उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.
समारोह की शुरुआत एक हर्षोल्लासपूर्ण केक कटिंग के साथ हुई, साथ ही कार्यक्रम में मौज-मस्ती और उल्लासपूर्ण खेलों से भरा एक जीवंत माहौल स्थापित हुआ. टाटा स्टील यूआईएसएल की प्रतिभाशाली महिला कर्मचारियों ने संगठन के भीतर मौजूद विविध प्रतिभाओं को उजागर करते हुए गायन और नृत्य में मनमोहक प्रदर्शन से दर्शकों को प्रसन्न किया.