- स्थायी नौकरी के लिए निकाली गई है बहाली
- 29 फरवरी 2024 तक कर सकेंगे आवेदन
जमशेदपुर.
टाटा स्टील लिमिटेड (मेरमंडली यूनिट) के स्थायी रोल पर एसोसिएट इंजीनियर – I (एसबी डी 1 ग्रेड) के पद इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह नियुक्ति टाटा स्टील के ओड़िशा स्थित मेरामंडली प्लांट के लिए होगी.
ये कर सकते हैं आवेदन
एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से मेटलर्जी/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रुमेंटेशन/इंजीनियरिंग में तीन (3) वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा किए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर, जमशेदपुर और जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर गोपालपुर से उपरोक्त विषय में डिप्लोमा धारक भी आवेदन करने के पात्र होंगे. अंशकालिक/पत्राचार/दूरस्थ शिक्षा वाले उम्मीदवार पात्र आवेदन के लिए नहीं होंगे.
तीन साल का अनुभव अनिवार्य
डिप्लोमा योग्यता प्राप्त करने के बाद 1 फरवरी 24 तक स्टील प्लांट में अधिमानतः न्यूनतम तीन (3) वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव (प्रशिक्षुता अवधि को छोड़कर) होना चाहिए.
अहर्ता
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग में कुल न्यूनतम 55% अंक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग में कुल न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए.
उम्र सीमा
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 1992 से 1 फरवरी 2006 तक का होना चाहिए. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 1989 को या उसके बाद और 1 फरवरी 2006 से पहले होना चाहिए.
चयन के बाद ये होगा ग्रेड और वेतन
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती मूल वेतन पर रखा जाएगा. एसबी डी1 ग्रेड में 5.77 रुपए लाख सलाना की सीटीसी के साथ 17,530/-प्रतिमाह वेतन पर नियुक्त किया जाएगा. अन्य लाभ इस ग्रेड पर लागू कंपनी के नियम के अनुसार होंगे. 4 वर्ष या उससे अधिक प्रासंगिक अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को मानदंडों के अनुसार अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की मेडिकल फिटनेस के अनुसार चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित करना होगा.
इसका रखे ख्याल
योग्य उम्मीदवार, जो वर्तमान में टाटा समूह की कंपनी/सहायक कंपनियों/एसोसिएट कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें टाटा स्टील में आवेदन के पूर्व वर्तमान नियोक्ता से एनओसी प्रस्तुत करना होगा. साक्षात्कार के समय एनओसी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को उनके पहले कंपनी के मानक के अनुसार पृष्ठभूमि सत्यापन से गुजरना होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन टाटा स्टील इंट्रानेट या वेबसाइट के माध्यम से भरा जाना है. वेबसाइट का उपयोग करने के चरण: (1) https://tslhr.tatusteel.co.in/recruit/Default.aspx पर जाएं (2) “एप्लिकेशन” पर क्लिक करें (3) लिंक पर क्लिक करें.
“टाटा स्टील लिमिटेड, मेरामंडली-2024 में रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र” (4) आवेदन पत्र भरें ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 निर्धारित है.
लिखित परीक्षा तिथि के लिए https://tslhr.tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx पर देखें