- झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र के साथ पूरे भारत के अभ्यर्थियों के लिए निकली है बहाली
- कर्मचारी आश्रित के अलावा अन्य अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन
जमशेदपुर.
टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनीज (जेट) की बहाली निकाली है. कर्मचारी पुत्र, पुत्री, दामाद के लिए अलग बहाली निकाली गयी है. वहीं, पूरे भारत, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र के लिए अलग-अलग बहाली निकाली गयी है.
महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड के अलावा पूरे भारत के लिए जो वेकेंसी निकाली गयी है, उसमें डिग्री या डिप्लोमा होल्डर को प्राथमिकता दी जायेगी. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन, मेटलर्जी, सेरामिक्स, केमिकल, सिविल इंजीनियरिंग के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनीज की बहाली निकाली गयी है. इसके लिए आवेदक को 3 या 4 साल का फुल टाइम एआइसीटीइ या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्था से डिग्री या डिप्लोमा करना आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर, जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर गोपालपुर, बर्मामाइंस के टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीच्यूट से डिप्लोमा करने वाले का चयन किया जायेगा.
जुलाई 2024 तक जिनका डिप्लोमा या डिग्री कोर्स पूरा हो जायेगा, वे लोग भी इसके लिए आवेदन दे सकते है. महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड के लिए अलग-अलग डोमेसाइल देना होगा.
आवेदक जेनरल पुरुष को 60 फीसदी, जेनरल महिला का 55 फीसदी, ट्रांसजेंडर को 50 फीसदी, एससी और एसटी को 50 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए. वहीं,
जेनरल महिला और परुष का जन्म 1 जनवरी 1999 और 1 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए जबकि ट्रांस्जेंडर या एससी व एसटी समुदाय को तीन साल की अतिरिक्त छूट दी गयी है. इनका जन्म 1 जनवरी 1996 से 1 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए.
आवेदक की लंबाई 152 सेंटीमीटर लड़के जबकि लड़की 142 सेंटीमीटर होना चाहिए. 5 सेंटीमीटर छाती की चौड़ाई होगी जबकि पुरुष का वजन 45 किलो और महिला और ट्रांसजेंडर का 40 किलो होना चाहिए. 6/6 का आंखों की रोशनी होनी चाहिए जबकि पावर ग्लास प्लस माइनस अधिकतम 4.0 होना चाहिए और विजन नार्मल होना चाहिए.
चयन के बाद 12 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान 16531 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा जबकि चयनित व्यक्ति का टाटा स्टील या टाटा स्टील से जुड़ी कंपनियों में पदस्थापन होगा.
आवेदन 8 जनवरी से 19 जनवरी के बीच किया जा सकता है जबकि लिखित परीक्षा 18 फरवरी को होगा. एडमिट कार्ड 12 फरवरी को दिया जायेगा. 500 रुपये आवेदन देकर लोग इसमें शामिल हो सकते है. लोग आवेदन कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट Https://Www.Tatasteel.Com/Careers/
टाटा स्टील के कर्मचारियों के बेटे, बेटी और दामाद को अतिरिक्त लाभ दिया गया
टाटा स्टील के कर्मचारियों के बेटे, बेटी और दामाद के लिए भी अलग से जूनियर इंजीनयिर ट्रेनीज (जेट) की बहाली निकाली गयी है. वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी या रजिस्टर्ड रिलेशंस वाले भी आवेदन कर सकते है. अगर बेटा नहीं है तो कोई कर्मचारी के दामाद इसके लिए आवेदन दे सकते है.
आवेदक का जन्म 1 जनवरी 1994 से 1 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए. 12 माह की ट्रेनिंग दी जायेगी जबकि डिप्लोमा डिग्री कोर्स में 50 फीसदी अंक हासिल होना अनिवार्य है. 12 माह की ट्रेनिंग दी जायेगी. आवेदक की लंबाई 152 सेंटीमीटर लड़के जबकि लड़की 142 सेंटीमीटर होना छाती की चौड़ाई होगी जबकि पुरुष का वजन 45 किलो और महिला और ट्रांसजेंडर का 40 किलो होना चाहिए. 6/6 का आंखों की रोशनी होनी चाहिए जबकि पावर ग्लास माइनस प्लस 4.0 होना चाहिए और विजन नार्मल होना चाहिए. 16531 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा जबकि चयनित व्यक्ति का टाटा स्टील या टाटा स्टील से जुड़ी कंपनियों में पदस्थापन होगा. आवेदन 8 जनवरी से 19 जनवरी के बीच किया जा सकता है जबकि लिखित परीक्षा 18 फरवरी को होगा. एडमिट कार्ड 12 फरवरी को दिया जायेगा. 500 रुपये आवेदन देकर लोग इसमें शामिल हो सकते है लोग आवेटन कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट Https://Www.Tatasteel.com/Careers/ पर हो सकता है.