- स्वास्थ्य जांच शिविर से बच्चों में सर्वांगीण विकास में मदद मिलती
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में टाटा मोटर्स द्वारा नर्सरी के बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक जांच की व्यवस्था की गई. टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के डॉ वी विग्नेश और डॉ मधु माला द्वारा बच्चों की लंबाई, उनका वजन, न्यूट्रीशन लेवल, आईसाइट, फिटनेस आदि का चेकअप किया गया. जांच के दौरान बच्चों को आवश्यकतानुसार पौष्टिक भोजन ग्रहण करने तथा खेल कूद से जुड़े रहने तथा जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी गई.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होने से बच्चों में सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है. बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ तथा सक्रिय होते है. उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टाटा मोटर्स के डॉ वी विग्नेश तथा डॉ मधु माला के प्रति आभार व्यक्त किया तथा स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.