- एनसीईआरटी के ऑल इंडिया चिल्ड्रेन एजुकेशनल ई कंटेंट कंप्टीशन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म “तरूणी” ने जीता बेस्ट प्रोग्राम बेस्ट वीडियो का पुरस्कार
- जीआर8 फिल्म के बैनर तले निर्माता कुमार विवेक व निर्देशक हेमंत मुखी के द्वारा निर्मित है फिल्म
- जीआर8 फिल्मस से जुड़े युवा निर्देशक सौरभ सुमन झा को भी एक अन्य फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है
जमशेदपुर.
शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शैक्षिणक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. एनसीईआरटी, नई दिल्ली के द्वारा 15-16 मार्च 2024 को मेघालय की राजधानी शिलांग में ऑल इंडिया चिल्ड्रेन एजुकेशनल ई कंटेंट कंप्टीशन ( AICEeCC) 2023-24 का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में झारखंड के पैडमेन के नाम से प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार के जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “तरूणी” को स्वतंत्र ई कंटेंट क्रिएटर कैटेगरी में बेस्ट प्रोग्राम/बेस्ट वीडियो फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म का निर्माण जीआर8 फिल्मस के बैनर तले निर्माता कुमार विवेक व निर्देशक हेमंत मुखी के द्वारा किया गया है. जीआर8 फिल्मस से जुड़े युवा निर्देशक सौरभ सुमन झा को भी एक अन्य फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि मेघालय सरकार के शिक्षा मंत्री रकम ए संगमा थे, वही एनसीईआरटी के डायरेक्टर प्रो अमरेंद्र बेहरा बतौर सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
माहवारी स्वच्छता और जागरुकता पर काम करने वाले तरुण के कार्यों पर है फिल्म है तरुणी
डॉक्यूमेंट्री फिल्म “तरूणी” में झारखंड के सुदूर इलाकों में माहवारी स्वच्छता, किशोरी व महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण समेत कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर तमाम चुनौतियों से जूझते हुए जमीनी बदलाव लाने की लगातार कोशिश कर रहे निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार की कहानी को विस्तार से दिखलाया गया है. तरुण पिछले 13 वर्षो से ज्यादा समय से झारखंड के सुदूर इलाकों में बच्चों के मुद्दो पर कार्य कर रहे है. वह अपने अभियानों के माध्यम से अभी तक लगभग 1 लाख बच्चों तक पहुंचे है, वही वह अपने जीवनकाल में 5 लाख बच्चों को जागरूक करने का लक्ष्य रखते है. तरुण के कार्यों को दो बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी स्थान मिला है, वही पिछले वर्ष दूरदर्शन पर भी उनके कार्यों पर आधारित प्रदर्शित की गई थी.
तरूणी फिल्म का निर्माण जीआर8 फिल्मस के बैनर तले वर्ष 2023 में किया गया था. फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म “मेरा टीवी” लिंक https://www.meratv.in/play.php?furl=taruni पर नि:शुल्क देखा जा सकता है.
इसके अलावा प्रतियोगिता में झारखंड के निर्देशक हेमंत मुखी व कुमार विवेक के द्वारा ही निर्मित लघुफिल्म “अलार्म” को भी वीडियो एनीमेशन कैटेगरी में बेस्ट निर्देशन व बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया.
एनसीईआरटी के लाइव कार्यक्रम को यू ट्यूब लिंक https://www.youtube.com/watch?v=90TmpNcSJg8 पर जाकर देखा जा सकता है. वीडियो में 18 मिनट 57 सेकंड व 1 घंटे 1 मिनट 15 सेकंड पर “तरूणी” के झलकियों को देखा जा सकता है.