जमशेदपुर.
जमशेदपुर दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय, रांची का अध्ययन केंद्र खोला गया. महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल और प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर विकास मौर्य और प्रेम सागर केसरी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर अध्ययन केंद्र का शुरुआत किया. इस अवसर पर रांची के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रेम सागर केसरी ने कहा कि अभी इस अध्ययन केंद्र में 29 विषयों की पढ़ाई होगी. यह रेगुलर कोर्स के साथ साथ कोई भी छात्र छात्राएं इसका लाभ उठा सकते हैं. अन्य विषयों का पढ़ाई के लिए यूजीसी से अप्रूवल के लिए भेजा गया है. जल्द ही स्नातक, स्नातकोत्तर, बी. एड, पीएचडी तक की पढ़ाई यह अध्ययन केंद्र में होगा. प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर विकास मौर्य ने कहा कि यह सरकार से मान्यता प्राप्त है और रोजगार संबंधित है. इन सभी विषयों पढ़कर जल्द से जल्द रोजगार पा सकते हैं. इसमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और स्नातकोत्तर के कुल मिलाकर 29 कोर्स चलाए जाएंगे और धीरे-धीरे अन्य विषय भी जोड़े जाएंगे. अभी झारखंड राज्य को ध्यान में रखते हुए संबंधित विषयों का चयन किया गया है.
इसमें ऑनलाइन क्लास होंगे और शनिवार और रविवार का डाउट क्लियर क्लास भी कराया जाएगा. प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कहा कि झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय, रांची को ग्रेजुएट कॉलेज में खोलना आसपास की गरीब और काम करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा. यह अध्ययन केंद्र भगवान का दया से खुला है. जिसमें सभी को लाभ उठाना चाहिए. यह अध्ययन केंद्र बहुत ही प्रयास के बाद तथा कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के पदाधिकारियों के सहयोग से खोलने में सफल हुआ है. मंच संचालन अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ सुनीता बनकीरा ने किया. सहायक को-ऑर्डिनेटर डॉ विशेश्वर यादव, डॉ केके कामलेदु और प्रो राकेश पांडे को बनाया गया है. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल थे.