- हिंदी विभाग, करीम सिटी में त्वरित भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- प्रथम पुरस्कार मारिया, द्वितीय सुशांत और तानिया तथा तृतीय पुरस्कार लालती ने प्राप्त किया
जमशेदपुर.
हिंदी विभाग, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर में त्वरित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता ने किया. त्वरित भाषण प्रतियोगिता का परिचय देते हुए हिंदी विभाग की प्रो. डॉ. संध्या सिन्हा ने त्वरित भाषण की प्रकृति की चर्चा करते हुए इसके महत्व और भविष्य निर्माण में इसकी उपयोगिता का उल्लेख किया है. इन्होंने बताया कि त्वरित सोच और बोलने के अभ्यास के लिए त्वरित भाषण का आयोजन किया गया है.
इसके बाद हिंदी प्रतिष्ठा के सेमेस्टर 1 एवम 2 के 17 विद्यार्थियों ने दिए गए विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये. अध्यक्षीय भाषण विभागाध्यक्ष देते हुए डॉ सुभाष चंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति पर व्यापक चर्चा की. भाषण कला की सूक्ष्मता को बताया और इसके गुर पर प्रकाश डाला.
अंत मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो डॉ फिरोज आलम ने विषय के ट्रीटमेंट की युक्तियों की चर्चा किया. मंच संचालन सुशांत बोबोंगा(द्वितीय सेमेस्टर , मेजर हिंदी) और तानिया परवीन(प्रथम सेमेस्टर, मेजर हिंदी) ने किया. उक्त कार्यक्रम में हिंदी विभाग के प्रथम पुरस्कार मारिया, द्वितीय सुशांत और तानिया तथा तृतीय पुरस्कार लालती ने प्राप्त किया. सेमेस्टर 1,2 एवम 3 के अंकिता, कशिश, प्रीति, सिद्धार्थ, रामानंद आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.