- तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
जमशेदपुर.
एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2024 का आयोजन समाप्त हुआ. आज खेल के समापन की शुरुआत आरजे मनोज और एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन के संस्थापक विवेक सिंह और अनुपा सिंह ने मसाल और गुब्बारा छोड़ कर शुरुयात किया गया.
तीन दिवसीय खेल के प्रथम दिन में कैरम और चेस की प्रोतियोगिता रखा गया था. दूसरे दिन क्रिकेट, लॉन्ग जम्प और रस्साकसी खेल की आयोजन किया गया था. तीसरे और अंतिम दिन फ्रॉग रेस, 100 मीटर दौड़ और स्पून मार्बल रेस खेल का आयोजन किया गया था. जिसमे संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहो के साथ अपना भागीदारी लिया.
इस तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्स्व को सफल बनाने के लिए इंस्टिट्यूट के प्रभारी प्राचार्य पिंकी सिंह, खेल शिक्षक राजेश्वर प्रसाद वर्मा, एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका भारती, भबतारण भकत और सभी ऑफिस स्टाफ ने खेल महाउत्सव को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे.