- चार दिवसीय समर कैंप का हिस्सा रहा स्वास्थ्य जांच शिविर
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में चल रहे 4 दिवसीय समर कैंप के अंतर्गत एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जिसके अंतर्गत रक्तचाप मधुमेह, हृदय गति एवं अन्य कई प्रकार के शारीरिक जांचों तथा विद्यार्थियों की लंबाई तथा वजन की जांच भी की गई.
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त शिक्षकों तथा अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जांच के बाद सभी को बच्चों द्वारा उचित दिनचर्या तथा रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों को नियंत्रित रखने के उपाय बताए गए साथ ही मार्गदर्शन किया गया.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सफलता पूर्वक समर कैंप के आयोजन के लिए विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर कैंप के दौरान जनकल्याण को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का अयोजन होने से बच्चों में अनुभव की वृद्धि हुई है तथा बच्चे रचनात्मक गतिविधियों में भी निपुण हुए है एवं सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 11वीं तथा 12वीं के छात्रों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाने पर उनको बधाई दी तथा प्रोत्साहित किया.