बहरागोड़ा.
राज्य स्तर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालयों व कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया है. उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के निर्देश अनुसार विद्यालय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए स्विप गतिविधियों के तहत आज सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. विद्यालय प्रधानाचार्य आदित्य करण ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली विद्यालय प्रांगण से होते हुए विद्यालय की पोषक क्षेत्र झांझीया ग्राम के माहार टोला, मुंडा टोला होते हुए झांझर ग्राम की शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचा और वहां से पुनः विद्यालय में आकर रैली समाप्त हुईृ. रैली में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान से संबंधित विभिन्न स्लोगन के नारे लगाए.
ये नारे बच्चों ने खूब लगाए
पहले मतदान फिर करें जलपान, अपनी ही सरकार है मत देना अधिकार है, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दे जैसे नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, शिक्षक तापस रंजन, महापात्र, भूपेन चंद्र पात्र, संदीप कुमार अधिकारी, राकेश कुमार परीडा, मोहम्मद बरकत अली, राकेश कुमार, उज्जल कुमार और विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.