जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में ब्लू डे का आयोजन किया गया. नीले रंग के विभिन्न परिधानों में सजे प्री प्रीमरी के बच्चों को नीले रंग की विभिन्न कार्यों में प्रयोग लाने के गुर सिखाए गए. बच्चों ने विभिन्न वस्तुओं में नीले रंग का इस्तेमाल कर उनकी सुंदरता को बढ़ाया और खूब मस्ती की. बच्चों को खेल-खेल में नीले रंग के बारे में रोचक जानकारी दी गई. इस एक्टिविटी के दौरान विद्यार्थी नीले रंग के कपड़े पहने हुए थे जो आकर्षक का केंद्र थे. स्कूल के टीचरों ने बच्चों को नीले रंग की महानता के बारे में जानकारी दी. इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चे रंगों का ज्ञान सीखते हैं साथ ही खेल खेल मे बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है.