- पूछने पर नहीं मिल रहा जवाब, छात्रों ने लगाई आरटीआई
जमशेदपुर.
राज्य के एक मात्र सरकारी लॉ कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर विवादों में रहता है. सेशल लेट होने का मामला इस कॉलेज का आज तक नहीं सुधर पाया है. नया मामला भी सेशन लेट होने और परीक्षा होने के तीन माह बाद भी अंक पत्र निर्गत नहीं किए जाने से जुड़ा है. वहीं छात्रों द्वारा पूछे जाने पर न तो कॉलेज से जानकारी मिल रही है और न ही विश्वविद्यालय प्रबंधन कोई जानकारी दे रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को मजबूरन सूचना का अधिकार का सहारा लेना पड़ा है. विद्यार्थियों ने कॉलेज प्राचार्य के नाम आरटीआई लगा दिया है.
दरअसल कोल्हान विवि के अधीन संचालित जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज 2020-23 के छात्र एवं छात्राओं का कहना है कि उनका सत्र प्रारंभ से ही विलंब से चल रहा है. अब तक कोर्स पूरा हो जाना चाहिए था जबकि विद्यार्थी अब तक अंतिम यानी छठे सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं, वह भी पांचवें सेमेस्टर का अंक पत्र मिले बगैर. पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 25 अगस्त को शुरू हुई थी जो 18 सितंबर को समाप्त हुई थी. परीक्षा के तुरंत बाद ही छठे सेमेस्टर की पढ़ाई आरंभ कर दी गई थी. वहीं पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा का परिणाम 29 नवंबर को जारी किया गया, लेकिन आश्चर्य की बात है कि आज तक अंक पत्र निर्गत नहीं किया गया है. जहां एक ओर कोर्स अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, अंक पत्र निर्गत नहीं होने के कारण अंतिम वर्ष का फॉर्म भी नहीं भरवाया जा रहा है.
4 दिसंबर को लिखित आवेदन दिया, कोई जवाब नहीं मिला लगाना पड़ा आरटीआई
विवि से अंक पत्र नहीं मिलने की जानकारी विद्यार्थियों ने कॉलेज प्राचार्य लेनी चाही, लेकिन वे हर बार आनाकानी करते रहे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ऐसे में 4 दिसंबर को छात्रों ने एक लिखित आवेदन के साथ जवाब मांगा तो भी कोई जवाब नहीं मिला. अंतत: छात्र कौशक पाल ने 13 दिसंबर को प्राचार्य सह सूचना पदाधिकारी के नाम आरटीआई लगा दिया है और जवाब मांगा है.