जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-कॉपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के खिलाफ छात्रों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है. छात्र प्रतिनिधियों का समूह लगातार प्राचार्य डॉ अमर सिंह पर भ्रष्टाचर का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है और विभिन्न फोरम में अपनी शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के शहर पहुँचने पर बिस्टुपुर में एक कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ के संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के सुरक्षा प्रतिनिधि को शिकायत की कॉपी सौंपा. शिकायत में लिखा गया है कि प्राचार्य कॉलेज को एक वर्ष में लूट का प्रयोगशाला बना दिए हैं. कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ अमर सिंह के द्वारा गलत तरीके से नियम क़ानून को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से कॉलेज के लाखों रुपयों के फंड का बंदरबाट किया जाता रहा हैं जिसकी सूचना कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार राज्यपाल को विभिन्न पत्रों के माध्यम से पूर्व में भी दी जा चुकी है. अभी हाल ही में महाविद्यालय को NAAC की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय एवं अन्य स्रोतों से लाखों रुपए मिले थे, परंतु प्राचार्य द्वारा उसका आनन- फानन में अविवेकपूर्ण तरीके से खर्च किया गया. इतना ही नहीं प्राचार्य ने रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए रातों रात कई हरे -भरे पेड़ को कटवा दिया गया, जिसको कटवाने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी,जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय हैं. कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा आपसे उपरोक्त सभी प्रतिवेदनों पर भी आपका ध्यान आकृष्ट करने का आग्रह करता हैं, भ्रष्टाचार में अखंड डूबे जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह एवं उनके इन सभी काले करतूतों के सहभागी एवं संरक्षक कोल्हान यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारीयों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई.
ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के दीपक पांडेय और आदिवासी छात्र एकता के इंद्र हेम्ब्रोम ने किया. मौके पर बिरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कुंदन यादव, बिपिन शुक्ला, अभिषेक झा, नितीश राय, रवि बांकुरा, स्वपन भूमिज मौजूद थे.