जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के एमबीए विभाग की ओर से एनआईआईटी नौकरियों के लिए कैरियर काउंसलिंग पर स्टूडेंट कनेक्ट सेशन का आयोजन किया गया. सत्र का उद्घाटन सम्मानित अतिथि साहिल गुलेरिया, महाप्रबंधक, एनआईआईटी, हसीन अहमद क्षेत्रीय प्रबंधक, एनआईआईटी और डॉ किश्वर आरा डीएसडब्ल्यू, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने दीप जलाकर किया. हसीन अहमद ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और बताया कि ज्ञान का अनुप्रयोग शक्ति के लिए महत्वपूर्ण है और निजी बैंकों में नौकरी बढती मांग के बारे में बताया. नई राह भी दिखाई और बेहतर जीवन के लिए डिजिटल परिवर्तन को महत्वपूर्ण बताया. साहिल गुलेरिया ने छात्रों को नौकरी के प्रत्येक आयाम के बारे में बताया. विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने अद्भुत और प्रेरणादायक सत्र में भाग लिया. सत्र का संचालन डॉ केया बनर्जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एमबीए विभाग की डॉ श्वेता प्रसाद ने किया.