- शिक्षक हित के साथ शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करेगा संघ
जमशेदपुर.
झारखंड यूनियन ऑफ़ सेकेंडरी टीचर्स (जेयूएसटी) की राज्य स्तरीय बैठक रांची में संपन्न हुई. संगठन की मजबूती पर विशेष रूप से चर्चा हुई. पिछले कुछ वर्षों से पुराने माध्यमिक संगठनों के सुसुप्त अवस्था को देखते हुए, विभिन्न ज़िला के माध्यमिक शिक्षकों ने एक नए और मज़बूत संगठन के निर्माण का निर्णय लिया, जिसके निबंधन का कार्य अग्रेत्तर कारवाई के लिए दी जा चुकी है.
बैठक में कहा गया कि, जब सारी समस्याओं के लिए संघ को आज तक ख़ुद को ही दौड़ना पड़ा है तो आगे बैशाखी का सहारा क्यों लिया जाए. केंद्र अध्यक्ष नीरज कुमार साहू ने बताया कि ये आने वाले समय में झारखंड की एक सबसे अधिक संख्या वाली संघ बनेगी जो की झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा.
संघ में वैसे वैसे प्रतिनिधि शामिल है जो अपनी नौकरी बचाने के लिए लॉ की कितनी किताबें पढ़ डाली. वर्तमान में इस संघ से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 1000 से भी अधिक हो गयी है, जिसमें झारखंड के चौबीसों ज़िला के सदस्य सम्मिलित है. धीरे धीरे संपूर्ण झारखंड के शिक्षक एक मंच पर आकर झारखंड की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक समाज और छात्रो के हित के लिए हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेगा. इस बैठक में केंद्रीय महासचिव, कोषाध्यक्ष संघ विभिन्न जिलाओं के ज़िला अध्यक्ष, सचिव आदि उपस्थित थे.