- बच्चों का हौसला बढ़ाया और किया मोटिवेट
- कहा, रटे नहीं, पूरी रुचि के साथ पढ़े
जमशेदपुर.
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पूर्वी सिंहभूम गालुडीह के झाटी झरना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे बुधवार को शहर, जुबली पार्क और चिड़ियाघर घूमने के पहले पुलिस मुख्यालय जमशेदपुर पहुंचे. यहां बच्चों से एसएसपी किशोर कौशल ने मुलाकात की. साथ ही उनसे काफी देर तक बातचीत की. बातचीत के दौरान एसएसपी ने बच्चों के ज्ञान उनके जिज्ञासा को समझने का प्रयास किया. इस दौरान उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब सुनकर एसएसपी चकित रह गए. उन्होंने ग्रामीण सुदूर क्षेत्र में पढ़ने वाले इन बच्चों की जानकारी को देख काफी तारीफ की, उन्होंने इसको लेकर स्कूल के शिक्षकों की भी काफी सराहना की.
हौसला बढ़ाया और किया मोटिवेट :
लिंक में देखे वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/YLuXCWsuRS6N3RUD/?mibextid=ejvXOw
एसएसपी कौशल किशोर ने बच्चों की ज्ञान और उनकी जिज्ञासा को देखते हुए उनका हौसला बढ़ाया साथी उनको आगे कुछ कर गुजरने के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप जो भी कुछ करना चाहते हैं उसके लिए लगन और इच्छा शक्ति बहुत जरूरी है. साथी वे एक अभिभावक, शिक्षक की भूमिका निभाते हुए और एक पुलिस पदाधिकारी होने के नाते उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहने और शिक्षकों की बात को पालन करने की भी नसीहत दी.
रटने नहीं, पूरी जानकारी रखे :
बच्चों के सामान्य ज्ञान को देखते हुए अमेरिका की राजधानी कहां है यह सवाल पूछा बच्चों ने तपाक से इसका जवाब दिया वॉशिंगटन डीसी. बच्चों का जवाब सुनकर एसपी काफी प्रभावित हुए, फिर उन्हें पूछा वॉशिंगटन डीसी में डीसी का क्या तात्पर्य है. इसका जवाब बच्चे नहीं दे पाए तो एसएसपी ने कहा कि कोई भी चीज जिसको हम जानते हैं उसकी पूरी गहराई से जानना जरूरी है रटने या महज अंसार याद नहीं करना चाहिए बल्कि गहराई से पढ़ना चाहिए. इससे ज्ञान भी बढ़ता है और उसके बारे में हमें पूरी जानकारी मिलती है
चॉकलेट और गर्म कपड़े पाकर बच्चे हुए खुश :
जिला पुलिस मुख्यालय जमशेदपुर एसएसपी कक्ष में एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी, डीएसपी, गालुडीह थाना प्रभारी और तमाम पुलिस अधिकारियों के बीच एसएसपी किशोर कौशल ने बच्चों को चॉकलेट और गर्म कपड़े वितरित किए. बच्चों उपहार पाकर काफी खुश थे और उन्होंने एक स्वर में सभी पुलिस पदाधिकारियों को थैंक यू कह कर उनका अभिवादन किया.