- प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व सेकंड सेमेस्टर का शुल्क जमा करने का दिया जा रहा दबाव
- एडमिट कार्ड देने से क्या विद्यार्थियों को वंचित
चंद्रशेखर, आदित्यपुर/जमशेदपुर.
श्रीनाथ यूनिवर्सिटी आदित्यपुर में प्रथम सेमेस्टर के 15 से 20 विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया. विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा देने से रोके जाने का कारण पूछने पर बताया गया कि उनका सेकेंड सेमेस्टर का फीस जमा नहीं है. इस बात पर विद्यार्थियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा है और उसका पूरा शुल्क जमा है. ऐसे में बगैर परीक्षा के ही सेकेंड सेमेस्टर का शुल्क जमा करने की बात एडमिशन के दौरान तो नहीं की गई थी. परीक्षा से वंचित किए गए ऐसे कई विद्यार्थी जो सेकेंड सेमेस्टर का फीस तो भर दिए हैं, लेकिन उनका बस भाड़ा (ट्रांसपोर्ट किराया) वकाया होने की वजह से एडमिट कार्ड नहीं दिया. एक विद्यार्थी के पास शुल्क का 34 हजार रुपए था, महज छह सौ रुपए कम पड़ने पर एडमिट कार्ड नहीं दिया गया.
सुने क्या बोल रहे विद्यार्थी
एडमिट कार्ड देने से किया वंचित, गेट पर खड़े रहे विद्यार्थी
गेट पर परीक्षा से वंचित खड़े विद्यार्थियों ने कहा कि वे कॉलेज के डीन से बात करना चाह रहे हैं, लेकिन उनको बात नहीं करा जा रही है. वहीं विद्यार्थियों ने जब यह कहा कि वे उन्हें एक दो दिन की मोहलत दी जाए. लेकिन उस पर भी कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों की नहीं सुन रहा है.
प्रबंधन से नहीं हुई बात
इस संबंध में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं की गई. पक्ष जानने के लिए बी टेक डिपार्टमेंट के डीन के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया.