- एसएस उच्च विद्यालय करनडीह में वार्षिक खेल उत्सव का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
एसएस उच्च विद्यालय करनडीह आज वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों द्वारा परेड, खेलकूद, रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा कोमोलिका बारी एंड ग्रुप द्वारा पिरामिड निर्माण सबसे आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं बच्चों ने 100 मीटर लंबी दौड़ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शंकर हेम्ब्रोम, मुखिया दक्षिण करनडीह सरस्वती टुडू, ग्राम प्रधान सलखु सोरेन, अबीरा आर्ट की संस्थापक स्वेता सिंह, रोटरी क्लब से प्रीति खन्ना, संकुल साधन सेवी, संजय कुमार, 92.7 रेड एफएम से स्मिता कुमारी, मध्य विद्यालय करनडीहै के प्रधानाध्यापक मनोज कमार व अन्य शिक्षण मौजूद रहे.
खेल कूद का महत्व बताते हुए प्रधानाचार्य शोभा कुजूर ने बताया गया कि खेलकूद जीवन में संतुलन स्थापित करता है और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसारित करता है. साथ ही स्वस्थ वातावरण बनाता है.
विधायक प्रतिनिधि शकेर हेम्ब्रोम ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में खेल उत्सव का आयोजन होना चाहिए. इसके लिए वे यथासंभव सहयोग करेंगे.