जमशेदपुर.
बिरसानगर, मुराकाटी स्थित एक्सेल इंडिया मॉडल स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कविता पाठ तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वर्गवार विद्यालय के बच्चों ने हिन्दी और समाज विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ममता कुमारी ने हिंदी को पूर्ण भाषा बताते हुए कहा कि हमें हिंदी भाषी होने पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य प्रतिभागी लिली मुदी, उमेश पोईरा, पायल कुमारी, नूना हेंब्रम, चैतन्य बेसरा, किरण महतो, रंगीला सोरेन, प्रमोद कुमार, वीणा कुमारी, रणवीर कुमार, ज्योत्सना महतो, आयुष कुमार के अलावा स्कूल की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बच्चे उपस्थित थे।