- माहवारी स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के साझा संदेश पर आधारित “एक पैड, एक पेड़” अभियान को मिली सराहना
- ठाणे, मुंबई में निश्चय के युवा प्रतिनिधि आकाश महतो ने ग्रहण किया सम्मान
- पुरस्कार में मिली ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व 10,000 रुपए की इनामी राशि
जमशेदपुर.
तेजी से बदलते जलवायु ने विश्व समुदाय की चिंताओं को बढ़ा दिया है. पर्यावरण से जुड़े गंभीर चिंताओं को लेकर विश्व भर के देशों की बैठक इस वर्ष सऊदी अरेबिया में होनी है. इसी बीच झारखंड के कोल्हान इलाके में सक्रिय सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन को एनवायरो केयर ग्रीन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. शनिवार को ठाणे, मुंबई में आयोजित समारोह में निश्चय के युवा प्रतिनिधि आकाश महतो ने सम्मान ग्रहण किया. संस्था को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व 10,000 रुपए की इनामी राशि दी गई. वहीं निश्चय फाउंडेशन, झारखंड व अन्य 5 संस्थानों के प्रतियोगिता जीतने पर महाराष्ट्र के रामटेक में जियोटैग वाले 5-5 पौधे भी लगाए गए है, जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.
एनवायरोकेयर ग्रीन अवार्ड एनवायरोकेयर लैब्स के द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाले लघु उद्यमों, कॉरपोरेट, एकेडमिक व सामाजिक संस्थानों को सम्मानित किया जाता है. निश्चय के द्वारा शुरू किए गए “एक पैड, एक पेड़” अभियान व अन्य शैक्षणिक प्रयासों को दुनिया भर से आए 65 प्रविष्टियों में से विजेता चुना गया. “एक पैड, एक पेड़” अभियान के माध्यम से निश्चय माहवारी स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के साझा संदेश को समुदाय के बीच प्रचलित कर रही है. वहीं ऊर्जा जागरूकता, कार्बन फुटप्रिंट्स को जानो, पर्यावरण के रखवाले व अन्य जुड़े शैक्षणिक अभियानों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को मानवीय क्रियाकलापों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षित कर पर्यावरण फ्रेंडली आदतों को विकसित करने की कोशिश कर रही है. “एक पैड, एक पेड़” अभियान के माध्यम से पिछले चार वर्षों में अनुमानित तौर पर 20,000 से ज्यादा पौधे बच्चों, युवाओं व महिलाओं ने लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया है.
निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि हम बेहद सीमित संसाधनों में जनभागीदारी से झारखंड के सुदूर इलाकों में समुदाय को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है, ताकि जागरूक बच्चे व युवा समाज को बेहतर दिशा दे सके. निश्चय के प्रयासों को अंतराष्ट्रीय मंच पर सराहना मिलना हमें और भी बेहतर कार्य लगातार करने के लिए प्रेरित करेगा।